Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Oct 2020 · 1 min read

पराये लोग हैं सारे कोई अपना नहीं लगता

पराये लोग हैं सारे कोई अपना नहीं लगता
तुम्हारे बिन ज़माने में कोई अच्छा नहीं लगता

तुम्हारे बोल हैं ख़ाली हक़ीक़त और ही कुछ है
मेरे सर पर मुझे तेरा कहीं साया नहीं लगता

अना सर पर चढ़ी उसके अजब तेवर दिखाता है
निभा ले चार पल को वो मुझे ऐसा नहीं लगता

सरों पर छत नहीं लेकिन दिलों में इक उजाला है
इन्हें फुटपाथ पर सोना पड़े अच्छा नहीं लगता

अगर मां-बाप बूढ़े हैं लगे हैं बोझ बेटे को
मगर मां-बाप को बेटा कभी बोझा नहीं लगता

कमाने गाँव से आये कमा कुछ भी नहीं पाये
नहीं गर शह्’र में आते कोई सदमा नहीं लगता

ख़ुदा की एक नेमत है मिला जो प्यार माँ से है
नहीं होता पुराना ये कभी मैला नहीं लगता

बड़ा दिल का नरम है वो झुकाकर सर ही रहता है
खिलाड़ी है बड़ा ‘आनन्द’ पर वैसा नहीं लगता

– डॉ आनन्द किशोर

Loading...