Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Sep 2020 · 1 min read

जीवन मे कुछ तो है करना

जीवन में कुछ तो है करना

मानव कुछ ऐसा कर डालो
जग में तुम पहचान बना लो
भस्म करो तुम अहम दर्प का
बालक तरह ह्रदय बना लो
बाधाओं से डरो नही तुम
अडिग सदा कर्मों पर रहना
जीवन में कुछ तो है करना

गहन दृष्टि चिंतन करते जा
नया एक इतिहास रचे जा
वाणी मधुर निकालो मुख से
प्रेम से सदाचार किये जा
थकना सदा हार है मन की
तन से सेवा जन की करना
जीवन में कुछ तो है करना

न हार अंत कभी जीवन का
नित खोज करो तुम नव पथ का
सत्य आचरण हो उर संचित
बिन स्वार्थ काम तू कर सबका
होठों पर रख मुस्कान सदा
हर मुश्किल से तुमको लड़ना
जीवन में कुछ तो है करना

जीवन की परिभाषा है ये
संघर्षों की आशा है ये
मत पड़ना कमज़ोर कभी तुम
संघर्ष सदा करते रहना
जीवन में कुछ तो है करना

-अभिनव मिश्र✍️
(शाहजहांपुर)

Loading...