Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Sep 2020 · 1 min read

"खूबसूरत पल गुजर गए हैं"

बड़ी ही उलझी सी है जिन्दगी मेरी,
सुलझाते सुलझाते खूबसूरत पल गुजर गए हैं।
*******
लोग उम्मीद करते हैं अक्सर मुझसे,
पर अपनी पर आईं तो मेरे लिए सभी के दिल बदल गए हैं।
*******
जिन्हें दिल में जगह दी थी अपनी जिन्दगी बनाकर,
लाखों जख्म दिल पर लगा वो भी नज़रों से उतर गए हैं।
*******
वैसे तो कोई तोड़ नहीं सकता था मुझे,
पर शब्द के तीर से सारे रिश्ते पल में बिखर गए है।
*******
घमंड था मुझे अपने खूबसूरत से आशियाने पर,
पर गरीब की झोपड़ी के आगे मेरे सारे सुकून चैन छीन गए है।

Loading...