Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Sep 2020 · 1 min read

*बेटी को जन्मदिन की बधाई*

मुबारक़ हो जन्मदिन बिटिया प्यारी !
खुशियाँ मिलें तुम्हें दुनिया की सारी !!

पग पग पर तुम पाओ सफलता !
छू भी ना पाए तुम्हें असफलता !!

हर एक दिल में तेरा मुकाम रहे !
ऊँचा हमेशा जग में तेरा नाम रहे !!

कदम तेरे चूमे सारा संसार !
सबका मिले तुम्हें प्यार अपार !!

हर ख़्वाहिश हो पूरी तुम्हारी !
प्यार से दिल ने नज़र उतारी !!

कदम कदम पर फूल खिलें हों !
ना कभी किसी से कोई गीले हों !!

सबका मिले आशीष तुम्हें !
बचे कोई ना ख़्वाहिश तुम्हें !!

हर सपना तुम्हारा पूरा हो जाए !
विपदा कोई ना जीवन में आए !!

जो भी तुम चाहो वो सब मिल जाए !
जिंदगी तुम्हारी फूलों सी खिल जाए !!

Loading...