Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Sep 2020 · 1 min read

लग जा गले एक बार

गले लग जाओ एक बार*
*********************

गिले शिकवे भूलो एक बार
आ लग जाओ गले एक बार

विरहा की मारी ,रस्ता देखे
आ बुझा जा अग्न एक बार

आधी बीती आधी रह गई
जरा सोचो तो तुम एक बार

तुम जब रूठो,तो मै मनाऊँ
आ मुझको मना लो एक बार

कर्मों की मारी, हूँ दुखयारी
आ के हर लो रंज एक बार

धैर्य खो कर, अधीर बनी मैं
आकर धीरज धरो एक बार

मनसीरत है प्रेम की प्यासी
आ पाँव रखो घर एक बार
*********************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...