Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Sep 2020 · 1 min read

नाम उसने कर दिया बदनाम मेरा आदतन

देखकर किरदार मेरा काम मेरा आदतन
नाम उसने कर दिया बदनाम मेरा आदतन

मैंने तो इतना कहा था दिल का हीरा पास है
कह दिया उसने सभी से दाम मेरा आदतन

ख़ूब गप्पे यूँ गुज़ारी शाम उसके साथ में
मिल गया उसको कहीं हमनाम मेरा आदतन

नाम लेना तू न मेरा हर किसी के सामने
मुंँह से निकला फिर भी उसके नाम मेरा आदतन

तू न जाना भेज देना प्यार का संदेश इक
ख़ुद दिया जाकर के है पैग़ाम मेरा आदतन

दोष साबित हो न पाया थी गवाही भी नहीं
इस तरह झूटा हुआ इल्ज़ाम मेरा आदतन

बात बेबुनियाद सारी कुछ हक़ीक़त भी नहीं
लिख दिया काग़ज़ पे फिर अन्जाम मेरा आदतन

देखकर मुस्कान बच्चों के लबों पर इस दफ़अ
मिल गया उस पल मुझे ईनाम मेरा आदतन

जबकि तू ‘आनन्द’ है लेकिन मज़े में तो नहीं
रख दिया क्यूँकर यही उपनाम मेरा आदतन

डॉ आनन्द किशोर

Loading...