Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Sep 2020 · 1 min read

मेरी जानकारी

ये पढ़ कर आप सरकार की आलोचना नही कर पाएंगे कि लॉक डाउन में शराब के ठेके सरकार ने पहले ही क्यो खोल दिये थे हमारी सरकार को ये सब अहसास था कि राजस्व कैसे बढ पायेगा”। आइए तो जाने राजस्व बढ़ाने का फार्मूला।

शराब की एक बोतल सिर्फ शासन को ही राजस्व नही देती बल्कि सोडा,कोल्डड्रिंक,पानी बोतल उद्योग,डिपोजेबल गिलास,फूड इंडस्ट्री,पोल्ट्री उद्योग,चखना नमकीन गृह उद्योग जैसे अनेक कार्य शराबी लोगो पर निर्भर हैं ओर इनके द्वारा भी तो राजस्व मिलता हैं।सड़क पर बोतल रैपर आदि छोड़कर कचरा बीनने वाले को रोजी रोटी देते हैं।अगर ज्यादा पी ली हो तो दवाखाना जाते है ओर दवा मेडिकल से लेते हैं।झगड़ा होने पर पुलिस थाना वकील करना कोर्ट कचहरी वालो को काम मिलता हैं शराब से जुड़े इस पूरे अर्थ चक्र को ठीक से समझें ओर शराबी की आलोचना बिल्कुल भी न करे बल्कि उनका सम्मान करें कि उनके कारण अर्थ व्यवस्था मजबूत होती हैं।
जय हिंद जय भारत

Loading...