Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Sep 2020 · 1 min read

*'गुरु की महत्व जीवन में'*

।।गुरु की महत्व जीवन में।।
????????

गुरु बिना भविष्य कहां,
गुरु बिना ज्ञान कहां,
गुरु बिना जीवन कहां,
बस तू कर गुरु का ही ध्यान,
मिल जाए सफलता का ज्ञान,
जिससे मीट जाए अज्ञान का अंधकार,
गुरु-गुरु ही है हमारे जीवन का मार्ग दर्शन,
गुरु-गुरु ही है हमारे भविष्य का दर्पण..।।

हमने ना देखा अपने दृश्य से कभी भी जीवन में भगवान,
पर भगवान के रूप में हमने देखा गुरु का ज्ञान,
भगवान रूठ जाए तो गुरु संभाल ले,
मगर गुरु रूठ गये तो भगवान काहे…।।

गुरु की महिमा क्या कहे,
गुरु के पारस से,
लोहा को भी स्वर्ण करें,
गुरु की ज्ञान की उर्जा है ऐसी फैली,
जीवन में ना कभी अंधकार होए..।।

शिष्य और गुरु ऐसे हैं जुड़े,
जगत में दो वर्ण जैसे हो जुड़े,
इंटरनेट पर फैला हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की पहचान
गुरु बिना करना ना हो आसान..।।

अक्षर-अक्षर के ज्ञान को हैं बताते,
शब्द से शब्द को जोड़कर शब्द भंडार है बनाते,
जीवन क्या है – ये हमें समझाते,
पग-पग पर परछाई सा साथ निभाते,
जिसे देख आदर से सिर झुक जाए,
वही सच्चा गुरु कहलाए..।।

।।शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को।।
???????????????

जय साहित्य
???

Loading...