Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Aug 2020 · 1 min read

यार

गुलजार हुआ है
तन मन मेरा
बदला है
नसीब यार ने ।

मिलता नही जो
जमाने मे
ऐसा हसीन नजराना
दिया है यार ने ।

ऋणी हुआ है
कतरा कतरा जिगर का
ऐसी बन्दगी
निभाई है यार ने ।

अधूरी है जिन्दगी
तेरे बिना
गले लगाकर आज
जताया है यार ने ।।

राज विग 12.08.2020

Loading...