Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Aug 2020 · 1 min read

कजरी तीज

कजरी की रीति देख, प्रेम की प्रतीति देख।
महादेव मीत देख, ऐसा वर दीजिए।

गले माल डाल सांप, बाघम्बर ओढे आप ,
नंदी पे सवार जाप ,भक्तजन कीजिए।

गौरा का विवाह देख, शिव से निर्वाह देख ,
मैना व्यवहार देख, दुख मत लीजिए।

भक्तजन जाप करें ,व्रत उपवास करें,
वर को दीर्घायु करें,प्रेम रस पीजिये ।

डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम

Loading...