Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Jul 2020 · 1 min read

कैसे गाएँ गीत मल्हार ?

आज की दुनिया रही चीत्कार
सब तरफ है मारम्म मार
कैसे गाएँ गीत मल्हार ?
आफत पड़ी है कैसी यार
सब हो गया है बेकार
कैसे गाएँ गीत मल्हार ?
कोई भूखा कोई बीमार
मची है कैसी हाहाकार
कैसे गाएँ गीत मल्हार ?
पड़ा है देखो बंद व्यापार
बढ़ रहा है बेरोजगार
कैसे गाएँ गीत मल्हार ?
कैसी है ये आपदा अपार
कैसे मनायें तीज त्योहार
कैसे गाएँ गीत मल्हार ?
बिपत पर बिपत चार
नही अतिथि का सत्कार
कैसे गाएँ गीत मल्हार ?
देश नहीं पूरा संसार
हो गया है लाचार
कैसे गाएँ गीत मल्हार ?

स्वरचित , मौलिक एवं अप्रकाशित
( ममता सिंह देवा , 22/07/2020 )

Loading...