Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Jul 2020 · 1 min read

विचलित

आस्था और विश्वास की
उम्मीदों से
आ पहुँचा हूं
तेरी सरहदों मे ।

आवाज दे के बुला ले
या लौटा दे मुझे
नतमस्तक खड़ा हूं
तेरे इन्तजार मे ।

बरसेगी कृपा तेरी
रहमतो की
टकटकी लगायें हूं
तेरे द्वार मे ।

विचलित हुआ है मन
अपराध बोध से
क्षमा प्रार्थी हूं
तेरे चरणो मे ।।

राज विग 26.07.2020.

Loading...