Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Jul 2020 · 1 min read

लेख

(1) आज खुदकुशी हो गई,
और किसी को पता भी
नहीं चला कि क्या हुआ।
मरने वाला और कोई नहीं
उस लड़की की इच्छाएं ,
सपने और कुछ छोटे-छोटे
कच्चे से ख्वाब थे ।
जिनका अभी अभी
गला घोटा गया।
सिर्फ 18 की उम्र में…. ।।

(2) गई रात बड़ी ईमानदारी और सुकून की नींद आयी ।
वरना दिन काटने के लिए कितनी बेईमानियाँ और झूठ बोलने पड़ते हैं ।

Loading...