Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Jul 2020 · 1 min read

इंसानियत निभाना चाहता हूँ

इंसानियत निभाना चाहता हूँ
एक तारा बन रात भर जगमगाना चाहता हूँ,
नव प्रभात की चाह में खुद को मिटाना चाहता हूँ,
एक पंछी बन उड़ कर असमां समेटना चाहता हूँ,
चक्रवातों के भँवर में भी किनारा पाना चाहता हूँ,
नौका बन मीन की भांति सागर तलाशना चाहता हूँ,
नीरस उजाड़ पतझड़ में भी बसन्त बनना चाहता हूँ,
हरी भरी बगिया में बैठ कोयल सा गुनगुनाना चाहता हूँ,
जाति, धर्म, भेद, व्यभिचार, हैवानियत नहीं जानना चाहता हूँ,
इंसान हूँ इंसान बनकर इंसानियत निभाना चाहता हूँ |
सभी की तरह मैं भी अपना अधिकार पाना चाहता हूँ,
लेकिन अधिकार लेने से पहले मैं कर्तव्य निभाना चाहता हूँ,
प्रकृति आज कुछ पाने से पहले मैं कुछ देना चाहता हूँ,
विपदा की घड़ी में स्वार्थ छोड़कर परमार्थ करना चाहता हूँ,
आज फिर स्वयं की खातिर तेरी सुरक्षा करना चाहता हूँ,
इंसान हूँ इंसान बनकर इंसानियत निभाना चाहता हूँ |

लेखक – मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव
पता- निकट शीतला माता मंदिर , शितला नगर , ग्राम तथा पोस्ट – बिजनौर , जिला – लखनऊ , उत्तर प्रदेश , भारत , पिन – 226002
सम्पर्क – 8787233718
E-mail – manoranjan1889@gmail.com

Loading...