Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Jul 2020 · 1 min read

दिल पत्थर है, पत्थर ही सही... !!

दिल पत्थर है,?पत्थर ही सही,
इसमें समझाने वाली कोई बात नहीं !!

प्यार की बातें छोड़ो भी यारों,
अब मैं किसी की जान नहीं !!

मै बुरा हूं®️, बुरा ही सही,
मुझ पर किसी का एहसान नहीं !!

वो चाहे जितना रौब दिखाए ,
उनपे अटके मेरे प्राण नहीं !!

मिलेंगे उनको और कई…
पर मुझ-सी किसी मे बात नहीं !!

उसके बिन भी जी सकता हूँ मैं…
इतना जरुरी भी, उसका साथ नहीं !!

दिलों में रहना, शौक है मेरा,
इस पर मुझे कोई ग़ुमान नहीं !!

वो पगली…. मुझे आजमाना चाहती है…
तो कह दीजियेगा …
हम कुदरत की एकलौती अमानत है,
यूँ…. ऐरो- गैरों से तो…रवि की पहचान भी नहीं !!
❤Love Ravi❤

Loading...