Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Jul 2020 · 1 min read

औरत हूं अबला नहीं

औरत हूं अबला नहीं
सबल हूं निर्बला नहीं
छू सकती हूं आसमां को
झुका सकती मै इस जहां को
मत समझो कमजोर तुम मुझको
मैंने तुझको जन्म दिया है
पाला है रातों में जागकर
पर तूने मुझको ज़ख्म दिया है
मां, बेटी, पत्नी और बनकर बहन
मै हमेशा करती हूं सहन
झुक जाती हूं तेरे प्यार की खातिर
इसलिए तो मैं त्याग की मूरत हूं कहलाती
पर ना समझ मेरे त्याग को तू कमजोरी
क्यूंकि मै हूं तुम्हारी सच्ची हमजोली
मत कुचला कर मेरे सपनों को
पहचाना कर तू भी अपनो को
कर सकती हूं असंभव को संभव
क्यूंकि औरत हूं अबला नहीं
सबल हूं निर्बला नहीं

********** श्वेता आनंद ***********

Loading...