Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Jun 2020 · 1 min read

बहस

आज तुम किसी बात पर उलझे
तो मेरी प्रतिक्रिया भी सिर्फ मुद्दे पर न टिक सकी।

क्योंकि ये बात तुमने कही थी
इसलिए मेरा जवाब तो तुमसे उलट होना लाजिमी ही था।

यदा कदा मेरा पक्ष मेरी मजबूरियां तय कर देती है
और कभी कभी पूर्वाग्रह।

मेरा जवाब इस बात पर भी निर्भर करता है कि पहले इस तरह की बातों पर
मेरा क्या जवाब रहा है?

तुम भी सीमारेखा के उस ओर ठीक इसी तरह तरह डंटे रहते हो,
बिना टस से मस हुए।

हाँ, तुमसे सुलह होने पर मेरा पक्ष भी स्वतः बदल जाएगा। और तुम भी दिल बड़ा कर बैठोगे।

दरअसल,बात मुद्दे की शायद कभी रही ही नही!!

ये कहीं तुममे और मुझमे उलझ कर रह गई है।

तुम्हारा और मेरा सच अब किसी मूल्यों का मोहताज नही रहा।

तुम अपनी जंजीरो में जकड़े हुए हो

और मैँ अपने पाए से बंधा।

तेरी और मेरी ये बहस बेमानी सी है दोस्त।

बेहतर है, मुझे खुद से ही बहसने दो पहले।

और तुम भी ऐसा ही करो

एक दूसरे से हम बाद मे निपट लेंगे।

बहुत हो गया,
अब बहस के तौर तरीकों को बदला जाए
और मिलकर कुछ हल तलाशे जाएं।।

Loading...