Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Jun 2020 · 2 min read

मुझे याद है

मुझे याद है……
जब तुम मेरा हाथ मांगने आये थे I
थोडा घबराये और कितना शरमाये थे I
बाते करने में भी तुम कितना हिचकाये थेl
जब में चाय की ट्रे लेकर आई थी
और तुमने गर्म चाय को कापते हाथो से जैसे ही पीना चाहा, तुमने सारी चाय अपने ऊपर गिरा ली थीl
तुम शुरू से ही इतने शर्मीले थे I जब कभी भी में तुम से किसी बारे में बात करती, तुम बिना किसी बात के हाँ में सर हिला दिया करते थे I
और वो तुम्हारी फ्रेंड जिसने तुम्हारा नाम शर्मीली बानो रखा था l तुम्हारी कितनी हेल्प करती थीl
मुझे याद है !
तुम क्लास में अव्वल जरुर थे पर बहार एक न. के फटू थे !
और यह भी याद है जब कोलेज के वो आवारा लड़के मुझे और मेरी फ्रेंड को छेड़ रहे थे ! तुमने अपनी स्मार्टनेस दिखाने में उनसे कितनी मार खायी थी ! मुझे याद है, तुम मुझसे प्यार करते थे पर तुमने कभी जाहिर करने की हिम्मत नहीं की ! मुझे तो यह बात तभी मालूम हो गयी थी जब तुम अपनी पडोसी कॉलेज फ्रेंड से मेरे बारे में पूछा करते थे ! मुझे सब याद है ! तुम्हारा वो होम वर्क अधुरे का बहाना करके अपनी फ्रेंड से मेरी कॉपी लेना और मैं पगली इस पल का इंतजार करती थी! मुझे कब तुमसे प्यार हो गया मुझे कुछ पता नहीं चला ! खेर प्यार ऐसे ही होता है !
मुझे बस ये बात नहीं पता थी कि तुम्हे लिखना पसंद है तुम अपने फ्री टाइम में कुछ ग़ज़ल कुछ गीत लिखते थेl
मेरी फ्रेंड ने बताया था मुझे, जब तुमने कॉलेज केम्पस में अपनी लिखी एक कविता सुनाई थी ! सुनाई नहीं सुनानी पड़ी थी lहां जब कॉलेज प्रोग्राम में एंकरिंग तुम्हारी फ्रेंड ने की थी और सभी फ्रेंड के कहने पर तुम्हारी बिना इजाजत के तुम्हरा नाम अनाउंस कर दिया था !
तुम कितने शर्मा रहे थे फिर मेरे कहने पर, तुमने अपने आप को संभालते हुए एक गीत की कुछ लाइने कही थी
तुम जैसे हो l वैसे ही रहना ।
वक्त बदल जाए पर तुम ना बदलना ।
ये मुस्कुराहटे तुम्हे और हसीन बनती है । ये रोशनी कभी धीमी ना करना ।

Loading...