Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Jun 2020 · 1 min read

स्थिति परिस्थिति

स्थिति को सुधारना है तो ।
परिस्थितियों से लड़ना पड़ेगा ।।

जीने की चाह है अगर मन में ।
तो गिर कर भी उठना पड़ेगा।।

आयेगी राह में मुसीबतें हजारों, और तूफ़ान भी मिलेंगे ।
अगर मंजिल तक जाना है तो हवा को भी चीरना पड़ेगा ।।

तब शायद कहीं तुम अपनी तकदीर बदल ही दोंगे !

Loading...