Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 May 2020 · 1 min read

प्यास पहेली -- तीन वर्णों में दूँ, मन चाही वादी l आखिर तक पढ़ें

प्यास पहेली (यह एक पंक्ति की पहेली है, पंक्ति २ )

तीन वर्णों में दूँ, मन चाही वादी l
आ ही जा मैं हूँ, ज्यादा तेरा आदि ll

संकेत १,२
मिल जाऊं तो , सहज खुश तन मन जीवन l
अब भी ना समझे, गुलामी के दुश्मन ll

अरविन्द व्यास “प्यास”

मेरी पहेलियाँ , कवितायी पहेलियाँ होती है l उत्तर की अलग से जरूरत नहीं होती है l कहीं न कहीं, वह उत्तर शब्द की झलक मिल जाती है l आखिर तक संकेत द्वारा उत्तर दे देता हूँ ll
जैसे
आ ही जा मैं हूँ, ज्यादा तेरा आदि ll … आ जा दी

Loading...