Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Apr 2020 · 1 min read

लहजा बता देगा

है गहरा कितना ये रिश्ता सुनो लहज़ा बता देगा
मुझे तेरा बता देगा तुझे मेरा बता देगा

जमीं पर मिल्कियत का अपनी दावा करने वाले सुन
लिखा है नाम जिसके जो भी ये शजरा बता देगा

दिखावा खूब होता है मिलेगा खूब अपनापन
है सच्चा कौन, झूठा कौन ये चेहरा बता देगा

ग़ज़ल में कहते हैं किसको ज़माने से छिपाकर हम
पढ़ोगे दिल से जब तुम तो हर इक मिसरा बता देगा

कभी सोचो कभी समझो कभी देखो कभी पूछो
कमी खुद की नहीं दिखती तो आईना बता देगा

न मकसद है न चाहत है न जीने का कोई अरमाँ
मगर यह वक्त जीने का कोई जरिया बता देगा

नहीं मुमकिन हो पहले सी मुहब्बत भी मिले ‘सागर’
निकलना है कहाँ अब रास्ता दरिया बता देगा

Loading...