Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Apr 2020 · 1 min read

सर्वोत्तम भारत यह देश

सर्वोत्तम भारत यह देश
******************

कोरोना आया देश में
दे रहा है सर्वत्र सन्देश
घूम घूम विश्व देख लिया
सर्वोत्तम भारत यह देश

अवरोधक शक्ति श्रेष्ठतम
स्वदेश हो या फिर विदेश
घाट घाट का पानी पिया
हिंदुस्तान जैसा नहीं देश

वन सम्पदा से धनधान्य
ऋतुओं से भरा परिवेश
हर मौसम आन्नददायक
वास करते यहाँ दरवेश

एकता में दिखे अनेकता
भान्ति भान्ति के हैं लोग
धार्मिक-जातीय भिन्नता
धर्मनिरपेक्ष है यह देश

लोकतांत्रिक है व्यवस्था
देवी देवताओं का वास
रंग बिरंगे रंग रहें मिलते
उत्सवों से भरा स्वदेश

संकटग्रस्त यहाँ घड़ी में
एक सुर है एक ही ताल
एकता सूत्र में लड़ रहें
सुखविन्द्र भारतवर्ष देश
******************

सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...