Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Apr 2020 · 1 min read

जल्दी भाग जाएगा कोरोना

जल्दी भाग जाएगा कोरोना

चिंता न करो जल्दी भाग जाएगा कोरोना
थोड़ा धैर्य, संयम और दूरी रखो ना
घरों में रहो, एक दूसरे का ख्याल रखो ना
यह तो एक असुर है, एक दिन इसका अंत है होना
चिंता न करो जल्दी भाग जाएगा कोरोना ।

सामाजिक दूरी, यही तो इसका उपचार है ना
एक दूसरे से दूर रहकर सबको बचाना है ना
दिलों में रखकर प्रेम दूर से ही नमस्ते करो ना
चिंता न करो जल्दी भाग जाएगा कोरोना ।

सरकारी निर्देश और लाॅकडाउन का पालन करो ना
घरों से बाहर न निकलना, छत पर ही वाॅक करो ना
यह लंबी लड़ाई है दोस्त लेकिन हिम्मत न हारो ना
कुछ दिन और इंतजार फिर स्वच्छंद विचरण करो ना
चिंता न करो जल्दी भाग जाएगा कोरोना।

-विवेक श्रीवास्तव, ग्वालियर

Loading...