Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Apr 2020 · 1 min read

"दिल से दिल की दोस्ती"

” दिल से दिल की दोस्ती” (आप सभी प्रिय पाठकों हेतु कविता रुपी संदेश)

हम दोस्त दिल से करीब हैं
आइए सभी पीढ़ियों की रक्षा के लिए
चलो दूर से ही दोस्ती निभाएं
तभी हमारी दोस्ती रहेगी सुरक्षित
चलिए सब मिलकर जीवन को प्यार करते
कठिन परीक्षा की घड़ी में
हम आपको विश्वास दिलाते हैं,
हम ठीक हैं और सभी को याद करते हुए
आप दिल से सकारात्मक रहें
मन के शांति-दीप प्रज्वलितकर सबके भले के लिए उस परमेश्वर से प्रार्थना करते हुए
हम सभी घर में सुरक्षित-स्वस्थ रहकर दूर से ही हाथ-जोड़े
तो “कोरोना” जैसा वायरस दूर भागेगा भारत से
जल्द ही हमारा देश कोरोनावायरस से मुक्त होकर होगी शुरुआत स्वस्थ-नवजीवन की ।

Loading...