Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Apr 2020 · 1 min read

"प्यार हमारा सच्चा हो"

साथ तुम्हारा पाऊँ मैं , गीत तुम्हारे गाऊँ मैं,
खुद से प्यारे हो तुम , दिल तोड़ न देना।

देख तुझे हँसता हूँ , खुद को भूल जाता हूँ,
दिल में हो तुम बसे , मुख मोड़ न लेना।

मीठी बातें करते हो , मन मेरा हरते हो,
प्यार हमारा सच्चा हो , तन्हा छोड़ न देना।

फूलों में जैसे ख़ुशबू , चंदा में जैसे चाँदनी,
हम ‘प्रीतम’ ऐसे मिलें , आँसू जोड़ न देना।

?आर.एस.प्रीतम?

Loading...