Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Apr 2020 · 1 min read

जीतेगा विज्ञान हमारा

आज विश्व में अंधकार है
छिपे शत्रु का तेज वार है

घायल है मानवता सारी
भयाक्रांत दिखते नर नारी

मजबूरी है घर पर रहना
सामाजिक दूरी को सहना

आज धैर्य की कठिन परीक्षा
आज यही है सबकी शिक्षा

पास हमारे अस्त्र नहीं है
अभी हाथ में शस्त्र नहीं है

श्रेष्ठ धर्म है बचकर रहना
और शत्रु से कुछ न कहना

वक्त हमारा फिर आएगा
शत्रु धूल में मिल जाएगा

ऊंचा होगा मान हमारा
जीतेगा विज्ञान हमारा
==================

डॉ रीतेश कुमार खरे
प्रवक्ता जंतु विज्ञान
राजकीय महाविद्यालय ललितपुर

Loading...