Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Apr 2020 · 1 min read

" तो क्या जिया ! "

????????????

एक ही तो जिंदगी है इस हिसाब से कर्म ना किया ,
तो क्या किया !
इस जिंदगी को दुसरो के हिसाब से बदल बदल कर जिया ,
तो क्या जिया ।।

किसी की दी खुशी – प्यार को भूला कर कई अलमारी किताब याद किया तो ,
तो क्या किया !
खुद दर्द की गहराई को जान कर भी किसी को दर्द में तड़पते छोड़ दिया ,
तो क्या जिया ।।

जो जिसका है उसे देकर अपने बारी का इंतजार नहीं किया ,
तो क्या किया !
इस एकलौती जिंदगी को अपने उसूलों पर ना जिया ,
तो क्या जिया ।।

????????????

? धन्यवाद ?

✍️ ज्योति ✍️
नई दिल्ली

Loading...