Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Apr 2020 · 1 min read

कोरोना आया भारत में हैरान हो गया

कोरोना आया भारत में हैरान हो गया
******************************

कोरोना आया भारत में हैरान हो गया
देख रंग – ढंग भारतीय परेशान हो गया

यहाँ पर धार्मिक,जातीय सीमाएं बहुत हैं
हिन्दू-मुश्लिम विवाद का शिकार हो गया

राजनीतिक विचारधारा की यहाँ जंग है
गन्दी राजनीति का यहाँ शिकार हो गया

यहाँ के लोग तमाशबीन खुले आम घूमते
लोगों की बेपरवाही का शिकार हो गया

देख दृश्य सार्वजनिक स्थल का चिंतनीय
लॉकडाऊन,निषेधाज्ञा असर फैल हो गया

विश्वभर मे मौत कहर का है डंका बजाया
यहाँ लापरवाही,कुंठा का शिकार हो गया

धर्म के नाम पर जगह जगह हुजुम हो रहे
धार्मिक आस्था में जी का जंजाल हो गया

अगर अनियंत्रित हो गया तो विनाश होगा
समय है संभल जाओ हुक्म निषेध हो गया

सुखविंद्र बार बार है सर्वजन को चेता रहा
अगर नहीं समझोगे तो बुरा हाल हो गया

सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...