Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Apr 2020 · 1 min read

आओ कुछ लिखकर जाएँ

आओ एक कहानी पढ़ लें
कुछ रचनायें हम भी रच लें

हम भी क़लम उठा लें हाथ
लिख डालें सब मन की बात

सूर्य चंद्रमा तारे लिख दें
भूले बिसरे सारे लिख दें

बचपन की परिवार की यादें
ख़ुद अपनी वो भोली बातें

पहला दिन वो स्कूल का अपना
क्या नहीं लगता बस एक सपना ?

ज़्यादा नहीं अब भी समय होगा
पर घंटा भर तो मिलता होगा

आओ मामा के हो आएँ
नानी की सब कथा सुनायें

बहन बुआजी का करो ख़याल
हो आओ उनके ससुराल

याद करें हम सब वो बातें
बनी हुई हैं जो अब यादें

जो भी बीता बस सपना है
वर्तमान केवल अपना है

इसीलिए कुछ लिख कर जायें
पढ़ने का आनंद उठाएँ –

—घनश्याम शर्मा

Loading...