Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 Mar 2020 · 1 min read

अनगर्जियाँ

अनगर्जियाँ
***********
1
खुद को संवारा
गैरों को बिगाड़ा
ले डूबी हैं तुझे
वो तेरी खुदगर्जियाँ

2
किसी की ना मानी
सदा की मनमानी
तेरे हाल की गवाह
वो तेरी मनमर्जियाँ

3
शौहरत सिमट गई
धन-दौलत लूट गई
हालात बयां कर रही
चेहरे की खामोशियाँ

4
अय्याशी ने डूबोया
मयकशी ने खोया
सामने आ रहीं है
तेरी वो मदहोशियाँ

5
बेगैरत आदतों नै
उद्देश्यहीन वार्तो ने
सुखविंद्र दिख रही हैं
तेरी सारु अनगर्जियाँ

सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...