Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Mar 2020 · 1 min read

हमारा राजस्थान

सबसे प्यारा सबसे न्यारा हमारा राजस्थान

शौर्य वीरता त्याग से भरा इसका इतिहास
हल्दी घाटी रणथंभौर के युद्ध अमर बलिदान
वीरांगनाओं ने ने बढ़ाया जिस धरा का मान
कण- कण में जहॉ गूँजे जय जय राजस्थान

ढोला मारु की पहचान अलबेली जिसकी तान
मीरा की भक्ति यहां नित जपती गिरधर गोपाल
पन्नाधाय सी त्यागमूर्ति दिये निज बाल के प्राण
पद्मावती के जौहर ने बढ़ाया सम्मान

महाराणा प्रताप प्रथ्वीराज से शूरवीर महान
गोरा बादल के बलिदान से बढ़ा यहा मान
दुर्ग इमारतें जहां की छुती सदा आसमान
स्वर्ण सी यह धरा सुनहरी जहां गूँजे मोर पपीह के गान

रंगों त्यौहारों व मेलों से सजीला राजस्थान
राग सुर में जिसकी अद्वितीय पहचान
केर सांगरी दाल बाटी चूरमा पकवान
शब्दों में न हो सके जिस धरा का बखान

सबसे प्यारा सबसे न्यारा हमारा राजस्थान

Loading...