Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Mar 2020 · 1 min read

कोरोना को हिन्दुस्तां से भगाने का....।।

ये वक़्त नहीं रुक जाने का,
थोड़ी हिम्मत तुम भी बढ़ा देना !
सब कहते है.. चल उनसे मिले…हीरो बनने कि कोशिश में..
कहीं मुसीबत फिर न बड़ा देना !!
सब साथ रहेंगे, दूरी से रहेंगे,
तो वक़्त भी है टल जाने का, ये वक़्त नहीं घबराने का !!
थोड़ी हिम्मत तुम भी बड़ा देना !!2!!

कुछ दिनों की बात है यारों,
थोड़ा बंद घरों मे वक़्त गुजारो,
ये कोरोना यूँ ही थम जायेगा,
थोड़ी मदद करो, थोड़ा खुद को सम्भालो…।।

कोरोना के नाम की दहशत,
कब तक भारत मे टिक पायेगी,
ये भारत है मेरे देशवाशियों,
ये विदेशी बला क्या ख़ाक सतायेगी…।।

भारत प्रतीक है, सार्वभौमिकता का,
यूँ डर के मारे ना चेहरा उतारो !
यहाँ पोलिस हो, या डॉ. साहब,
सफाईकर्मी हो या मजदूर बेचार !
अब इनसे ही सब आस लगी,
यूँ भूलो ना इनका उपकार !!

साथ चलो और साथ निभाओ,
चलो करते है सब मिलके, नये देश का श्रृंगार !!
ये सही वक़्त, ये सही समय है,
अब ” एकता ” दिखाने का,
हाँ यहीं वक़्त है मेरे देशवासियों….,
कोरोना को हिन्दुस्तां से भगाने का….।।

Loading...