Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Mar 2020 · 1 min read

भारत माँ के लाल

भारत माँ के लाल??

धन्य भारत माँ के लाल ,
सुलझा रहे हर मुश्किल सवाल।?

डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ,
लड़ रहे हर पल कोरोना बीमारी के खिलाफ।
?️???

देश के रक्षक वीर जवान ,
रात दिन उनके एक समान ।

धर्म इंसानियत करें श्रमदान,
कभी नहीं मिलता उन्हे आराम।

प्रेरणा ले करें अच्छे काम ,
जटिल समस्या , लॉक डाउन निद्धान
घर पर रहें , इसीमें सबका कल्याण।
????

अरुणा डोगरा शर्मा
पंजाब

Loading...