Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Mar 2020 · 1 min read

पहले खुद की खोज करें, फिर आगे बढ़े

पहले खुद की खोज करें, फिर आगे बढ़े

जीवन में आगे बढ़ने के लिए खुद की खोज करना बहुत जरूरी है अक्सर ऐसा देखा गया है लोग बस बिना सोच विचार के आगे बढ़ते जा रहे हैं, काम करते जा रहे हैं, लेकिन कभी भी कार्य करते समय अपनी खोज करना जरूरी है ।
आप क्या हो? कौन हो ?आपकी शक्ति क्या है ?आपकी कमजोरी क्या है? उसे जानिए, समझिए।
सफलता मिली तो क्यों मिली, असफलता मिली तो क्यो मिली अपना खुद का खोज करते रहे। लंबे समय तक आप खुश रहना चाहते हो तो ख़ोज करें।
खुद की खोज ” डीप वर्क ” करने जैसा है।
कुछ गलत धारणाएं, मान्यता तो नही बना बैठे हो न, देखो और उसे निकाल फेंको। मैडिटेशन, अभ्यास, फीडबैक, चिंतन, मनन से आप यह कर सकते हो।अपने आपको जानो, फिर आगे बढ़ो..

आनंदश्री
8007179747

Loading...