Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Mar 2020 · 1 min read

जीत के आती है

हौसले कुछ करने की चाह बढाती है ।
आत्मविश्वास दिलो मे आस जगाती है ।
चीटी सौ बार फिसलती है अंततः जीत के आती है ।

बरसात धरा की घास उगाती है ।
ओस मोतियो सी रंगत लाती है ।
हम कैसे है ये संगत बतलाती है ।
पक्षी उङके गिर जाती है ।
आसमां छूने के लिए जोश लाती है ।
प्रयास के ही दमखम से वो जीत के आती है ।

??Rj Anand Prajapati ??

Loading...