Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Mar 2020 · 1 min read

हो जिसके हाथ लाठी

हमें सब कुछ पता है कैसे क्या सरकार होता है
है चोला सेवियों का पर फ़क़त व्यापार होता है

लड़ाई कुर्सियों की है महज़ इस मुल्क में क्योंकि
हो जिसके हाथ लाठी वो ही थानेदार होता है

बहा दी खून की गंगा हुआ बलवा शहर भर में
मगर बदनाम मज़हब ही यहाँ हर बार होता है

सुनो पहचान क्या है आम इंसानों की भारत में
है चेहरा शुष्क लेकिन हाथ में आधार होता है

छुपी रहती है अच्छाई यहाँ पर लाख परदों में
मगर इज्ज़त का बँटवारा सरेबाजार होता है

न जाने ख़्वाब कितने देखता है रात भर ‘संजय’
सुबह उठता है तो बस हाथ में अखबार होता है

Loading...