Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Mar 2020 · 1 min read

जन्मदिवस शुभकामना संदेश 2

?????
सरल सहृदय, सहयोगी व्यक्तित्व
ज्ञान ज्योति की गागर शीत
बच्चों की प्रिय सदैव
चांदनी को लिए समेट
सार्थक करता आपका नाम
जन्मदिन मुबारक हो आज
??जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!??

???
परियों की जो सुनी कहानी
नानी, दादी, बचपन वाली ।
तुम गुड़िया हो वही सुहानी
प्यारी, कोमल, पारियों वाली ।
मृदुवाणी, सुंदर, कोमल मन
बच्चों का मन मोहने वाली ।
प्रीति – नदी की गागर हो तुम
बच्चों की टीचर मतवाली ।
?खुश रहो और खुशियां फैलाती रहो ?

??????
?एक अंजू में समाया है समंदर सारा ।
?गंभीरता तुम्हारी समंदर से ज्यादा ।
?बोली में घुली है मिठास गुड़ – सी ।
?व्यवहार में शालीनता कौमुदी – सी
?उन्मुक्त गगन में भरो उड़ान ऐसी ।
?मंदाकिनी भी लगे प्रभात – सी ।
??????
आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई !
??????

?????
मुख पर मुस्कान
मन है शांत ।
तितलियों की तरह
चंचल हैं आप ।

आपके मुख से
छलकता है तेज ।
मन जैसे लिए हो
उमंगे अनेक ।

पूरे हों जीवन में
सभी अरमान ।
आपका हो यह दिन
हमेशा ही ख़ास ।

आपकी मुस्कान में
फूलों – सा एहसास ।
जन्मदिन मुबारक हो
आपको आज ।

?????

???????
मन में पवित्र भाव लिए अटखेलियां आपकी,
मन को भाती है गुफ्तगू आपकी,
अपनी बातों में बचपन छुपाए रहती हैं,
आपकी बातें आपके अनुभव का प्रमाण देते हैं ।।
??????

??????
रोते को हंसाने का हुनर आपमें,
हर पल को अविस्मरणीय बनाने का फन आपमें,
आपसे आ जाती है रौनक हर जगह,
आपको सबसे अलग दिखती… जो है चंचलता आपमें ।।
??????

Loading...