Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Feb 2020 · 1 min read

*उम्मीद*

” उम्मीद”
जीवन पथ ,
सारथी बनकर ,
युगल जोड़ी ,
रथ को हांकते हुए,
उम्मीद का दामन।
पग पग में ,
मुश्किल राहों पर ,
प्रीत का धागा ,
तुम बांधे रखना ,
तुमसे ही जीवन।
दुनिया जीत ,
हिम्मत न हारना ,
डर को भगाकर ,
धीरे धीरे से ,
शक्ति को पहचान ,
काम बेहतर बनाना ।
जय श्री कृष्णा राधे राधे

Loading...