Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Feb 2020 · 1 min read

कुण्डलिया

प्यारी वसुधा आ गयी, नैमिष तक है साथ ।
मैया का दर्शन करके, हम सब हुए कृतार्थ ।
हम सब हुए कृतार्थ, जगत पालक है माता।
हम बालक नादान, समर्पण हमको आता ।
कह प्रवीण कविराय, ज्ञान से हमको यारी
।लखनऊ में हैं आप, मुस्कुरा वसुधा प्यारी।

डा.प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,” प्रेम”

Loading...