Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Feb 2020 · 1 min read

सनम ने सफर में मेरा साथ छोड़ा

क्या गजब का समा जब तुम मुझसे मिली
अब नहीं सामने जैसे दुनिया नहीं
एक रास्ते के हम थे मुसाफिर मगर
तूने राहों को अपना क्यों मोड़ा
सनम ने सफर में मेरा साथ छोड़ा !!

नींद आती नहीं याद आ जाती है
आके पलकों को मेरी भींगा जाती है
घुट घुट के जियूँ कैसे तू दे बता
दिल के रिश्ते का बंधन क्यों तोड़ा
सनम रे••••••••••

ले गई लूट के उसने दुनिया मेरी
तन्हा तन्हा रहा हूं बस लिखूं शायरी
प्यार दूजा से था तो बताती जरा
दिल के महलों पर बम क्यों फोड़ा
सनम ने•••••••••

नहीं जीना बने नहीं मरना बने
क्या हुआ हादसा नहीं कहना बने
मोहब्बत की होती है ऐसी सजा
इस रास्ते पर चलता ना थोड़ा
सनम ने सफर में मेरा साथ छोड़ा !!

सुनिल गोस्वामी

Loading...