Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Jan 2020 · 1 min read

** ️ बारिश ने धूम मचाई ️ **

?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️?️

हाय ये हाय ! क्या मौसम आया ,
बारिश ने तो धूम मचाया ।
कई दिनों बाद फिर छाता खुलवाया ,
चारों ओर जल ही जल बरसाया ।

हाय ये हाय ! क्या मौसम आया ,
कहीं किचड़ कहीं पानी जमाया ।
इधर का उधर , उधर का कहीं और सामान पहुंचाया ,
नाली में भी कूड़ा-करकट भर आया ।

दिल्ली में तो सरकार ने गली है खुदवाया ,
फिर भी बारिश को ये समझ ना आया ।
उसने भी अपना करतब है दिखाया ,
उजड़ी सड़क को दलदल बनाया ।
हमारी हालात भी कुछ ऐसा लाया ,
चाल 20मीटर प्रति मिनट से 20सेंटीमीटर प्रति मिनट पर आया ।

इसी बीच बसंत पंचमी का त्यौहार भी आया ,
उत्सव मनाने का निर्णय पे अंधियारा है छाया ।
अंतिम परीक्षा के दिन भी नियराया ,
विद्यालय जाना न हो पाया ।

इस हालात ने भी नया सबक सिखाया ,
हर हालात में धैर्य रखना नया गुण हैं समाया ।
जनवरी नहीं श्रावन का महीना है आया ,
ठंडी में और तापमान नीचे आया ।
हाय ये हाय ! क्या मौसम आया ,
बारिश ने तो धूम मचाया ।

☔☔☔☔☔☔☔☔☔☔☔☔☔☔☔☔☔

? धन्यवाद ?

✍️ ज्योति ✍️
नई दिल्ली

Loading...