Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Jan 2020 · 1 min read

जुदाई जान ले लेगी

गीत
जुदाई जान ले लेगी

मुझे इस हाल में साजन कभी जो छोड़ जाओगे।
जुदाई जान ले लेगी न जिंदा मुझको पाओगे।।

अगर तुम दूर हो जाओ ये साँसे बोझ लगती हैं।
झलक पाने को तरसे दिल निगाहे राह तकती हैं।
यूँ हर पल याद आकर तुम मुझे कब तक रुलाओगे।।
जुदाई जान ले लेगी———–

कभी तो जल बिना ही मीन सी मैं छटपटाती हूँ।
तपिश है इश्क की बेहद विरह अग्नि में जलती हूँ।
सुलगती प्यार में तेरे तो क्या जिंदा जलाओगे।।
जुदाई जान ले लेगी——-

लगाया रोग चाहत का तो हाले दिल समझ लीजै।
सनम मेरे ये दर्दे दिल की अब कोई दवा दीजै ।
करो कोई जतन वरना मुझे कैसे बचाओगे।।
जुदाई जान ले लेगी ——–

श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव
साईंखेड़ा

Loading...