Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Dec 2019 · 2 min read

क्या हाल हो गया है भाई

सत्तालोभियों के चक्कर में बेहाल हो गया है भाई
देख लो अपने भारत का क्या हाल हो गया है भाई
नेताजी का हाल हुआ बिन पेंदी के लोटे वाला
हाकिम रिश्वत मांग रहे हैं और वो भी मोटे वाला
स्वार्थ सिद्ध हो जाए जहाँ पर वहीं पे जाके टूट रहे
नेता अफसर मिल जुल कर के जनता को हैं लूट रहे
वादे इनके फांस ले जो वो जाल हो गया है भाई
देख लो अपने भारत का क्या हाल हो गया है भाई
हो गई है पैसेवालों की गरीबों को दुत्कार रही
महंगाई जी नागिन बनकर देखो है फुंफकार रही
ये तो अपनी चाल तीव्र से नित ऊंची चढ़ती जाती
आमदनी का पता नहीं है महंगाई बढ़ती जाती
अब जीना यहां गरीबों का मुहाल हो गया है भाई
देख लो अपने भारत का क्या हाल हो गया है भाई
राह का पत्थर बनकर है बेरोजगारी रोके रस्ता
रोजगार का मार्ग नहीं है हालत हो गई है खस्ता
मेधा और प्रतिभा भी बन बैठीं हैं धन की दासी
रोजगार के कारण बन गए पढे़ लिखे भी चपरासी
बेरोजगारी के चलते बड़ा बवाल हो गया है भाई
देख लो अपने भारत का क्या हाल हो गया है भाई
एक और ऐसा ही मद है जो विकास का अवरोधक
रोज-रोज बढ़ती ही जाती ये जनसंख्या विस्फोटक
आबादी न बढे़ तब कल्याण निहित यहां पर है
भूलें न कि जीने का संसाधन सिमित यहां पर है
इसका इतना बढ़ जाना अब काल हो गया है भाई
देख लो अपने भारत का क्या हाल हो गया है भाई
रही किसी को रुचि नहीं सत्कर्मों में सत्संगों में
लेकिन सबका मन लगता है उन्मादों में दंगों में
हिंदु मुस्लिम सिख इसाई लड़ते देखो आपस में
दौड़ रही है कट्टरपंथी सोच यहां पर नस नस में
खून से भारत मां का आंचल लाल हो गया है भाई
देख लो अपने भारत का क्या हाल हो गया है भाई

विक्रम कुमार
मनोरा, वैशाली

Loading...