Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Dec 2019 · 1 min read

मेरे वीर कमल

आज देखा जाने और जीने का अलग मिजाज मेरे वीर का
ह्रदय हुआ स्थिर जैसे और देखा मन भारी ह्रदय के चीर का
देखा मेरा कमल साहवा का जो महका है सुखे धोरो मे
देखा रग,कण,जन बाप ,बहिन और माँ की धीर औरो मे

धन्य हुआ जीवन उसका और गौरव ईला की ममता हुई
जन रोम छिद्र सा उमड़ा था और धन्य धरा की क्षमता हुई
देखा है तुमने लड़कपन जब बढना था तुम्हे अगुवाई मे
दोस्त कॉलेज मैदान स्कूल रस्ते और छवि ह्रदय के भाई मे

है नाज भोम के वीर कमल तुम पर गदगद भरी छाती से
कौन चुका सकेगा ऋण तेरा कमल साहवा धरा की माटी से
धन्य मेरे वीर धीर है नमन तुम्हे तल मन भाव व गहराई से
हो अमर मेरे कमल तुम्ही शौर्य गौरव गाथा की भरपाई से

अमर शहीद कमल को समर्पित ….
नमन जय हिन्द ….

Loading...