Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Dec 2019 · 1 min read

बेटी

माँ जननी के जिगर का टुकड़ा है बेटी
पिता का स्वाभिमान अभिमान है बेटी
सांसों की कीमत पर सदा पलती बेटी
दहेज की बलि पर चढती जलती बेटी
असुरक्षित वातावरण अनुभूत रहे बेटी
असहाय ,सहमी,भयभीत सी रहे बेटी
मायके और पति के घर में पराई बेटी
किसी भी घर में नहीं हैं ये स्थायी बेटी
माता पिता कोहिनूर जवान होएं बेटी
आँखों की नींद उड़ती बाहर होतीं बेटी
बाबुल नम आँखों से करे विदा है बेटी
रहे जिगर में ना जान दूर हैं जाएं बेटी
ससुराल क बनती हैं जाती श्रृंगार बेटी
खुद को नव माहौल में ढालती है बेटी
जब सास नहीं समझती बहू को बेटी
होती है उस घर में बहुत बेईज्जत बेटी
कभी कभी माहौल में हो जाएं तंग बेटी
आत्महत्या तक करने को मजबूर बेटी
कुंठित सी रहती तिल तिल मरती बेटी
अपेक्षित अग्न में पल पल जलती बेटी
कब तक होती रहेंगी हाल बेहाल बेटी
निज तृष्णाओं को करेंगी हलाल बेटी
क्या समाज में अभिन्न अंग बनेगी बेटी
खुद की शर्तों पर निर्वाह करेंगी बेटी
मायके और ससुराल ताज बनेंगी बेटी
ससुराल अभिमान स्वाभिमान हों बेटी
बेटी बचाओ बेटी पढाओ नारा हो बेटी
मेरी बहू सबसे प्यारी भी नारा हो बेटी
रत्नों में अनमोल रत्न सदा होती बेटी
बेटों से भी प्यारी दुलारी होती हैं बेटी

सुखविंद्र सिंह मनसीरत

Loading...