Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Nov 2019 · 1 min read

बरसती बरसात की बूँदें

श्वैत मोतियों सी होती हैं
बरसती बरसात की बूँदें
जब सटीक वक्तानुसार
नभ से धरती के वक्ष पर
रिमझिम रिमझि टिप टिप
प्यासे पपीहे की तिषा को
शांत और बुझाती हुई सी
और सूखे पोखर,ताल में
नीर.को तरसतेमेंढ़कों की
टर्र टर्र की तीव्र ध्वनि को
शांत और विराम स्थायित्व
प्रदान करती हुई मस्ती से
मचलती हुई बूँदे बरसती हैं
तो करती हैं शांत और तृप्त
खेतिहर की जिज्ञासा को
कर देती हैं सूखी फसलों को
हरीभरी और तरोताजा और
करती हैं तरूवर के मैले हूए
पर्णों को साफ,गहरे हरे से
प्रदान करता है नवयौवन
उभरते हूए पेड़- पौधों कौ
पैदा करता हैतरूण-तरूणी
की तरुणाई में तरुणिमा के
मनोभाव और प्रेम-अनुराग
अनुभूति का हृदय पटल पर
व्याकुल और विचलित करता
अविस्मरणीय भाव संचरण
और उत्पन्न करता है जिज्ञासा
वियोगी और एकाकीपन मन में
बिछुड़े और दूर गए प्रेमी से
मिलने की तीव्र लालसा और
मुलाकात के संयोगी भाव
ताकि हो जाए प्रेमिल भावनाएं
तृप्त, शांत,स्थिर,शिथिल और
मिल जाए दिल में उठे हुए
ज्वालामुखी से मनोभावों को
संतुष्टि ,परितृप्ति और विराम

सुखविंद्र सिंह मनसी

Loading...