Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Nov 2019 · 1 min read

नभ से बरसता बादल

नभ से बरसता बादल
दिल को करता पागल
बरसात बरसी हर बूँद
आँखें हो जाती हैं मूँद
दिल में होती सिरहन
मन में होती है विरहन
मचल उठता तन बदन
हिलोरे खाए चंचल मन
विरहिणी की बुरी व्यथा
याद आती रमण कथा
टूटता है पूरा अंग प्रत्यंग
व्याकुल उड़ाने को पतंग
शीत हवा का सर्द झोंका
पास गुजरता उस मौका
वियोगी ढूँढता है संयोगी
जो होता ईश्क का रोगी
सर्द बूँदे करती हैं प्रहार
होती हैं उर के आर पार
सोनजुही बन ढूँढे पनाह
चिप जाए जो मिले पनाह
नहीं देखती कैसा सहारा
हो बेसहारा का सहारा
जो शांत करे तन अगन
विचलित मन हो मगन
सघन बरसात थम जाए
अरमान मंजिल चढ़ जाए
पूरी हो जाए जब बरसात
मिले खुशियों की सौगात
हर बूँद का होता है यह रंग
पूरी हो दिल की उमंग तरंग
जब थम है जाती वर्षा बूँद
खुलती आँखे जो थी मूँद

सुखविंद्र सिंह मनसीरत

Loading...