Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Nov 2019 · 1 min read

गमगीन हूँ मैं सजन बगैर

जिया बेकरार सजन बगैर
गमगीन हूँ मैं सजन बगैर

जब से गए हैं वो कहीं दूर
हाल बेहाल हम उन बगैर

रूठा हैं वो किसी बात पर
बात कौन बताए उन बगैर

ताकते हैं नयन उनकी राह
सूनी सब राहें राहगीर बगैर

महकना चाहती है जिन्दगी
महक नहीं होती फूल बगैर

लुप्त हो गई मुस्कानें कहीं
गंभीर है जिंदगी हँसी बगैर

होठों से ले गया हँसी छीन
हँसी कौन बिखेरे उन बगैर

फिका है रंग उतरे चेहरे का
बदरंग हुई जिंदगी रंग बगैर

कब तक ढोए भार जिंदगी
अकेले लाचार हैं उन बगैर

रुकी रुकी घुटी सी हैं सांसे
बेजान मोहताज हैं उन बगैर

पतझड़ सी वीरान जिन्दगी
सावन सूखा है साजन बगैर

जिया बेकरार सजन बगैर
गमगीन हूँ मैं सजन बगैर

सुखविंद्र सिंह मनसीरत

Loading...