Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Oct 2019 · 1 min read

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संकट में है

जब सत्य लिखने से पहले हत्या का डर हो
जब सत्य बोलने से पहले हत्या का डर हो
मतलब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संकट में है

अब समय है आगे आओ
अब समय है आवाज उठओ
अब समय है एकता दिखाओ
अब समय है आलस्य मिटाओ
अब समय है मेरे स्वर मे स्वर मिलाओ
क्योकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संकट में है

सत्य के मौत की जिम्मेदारी हमारी है
इस समाज मे सब की हिस्सेदारी है
शांती के संदेश मे हमारी कितनी भागीदारी है
डर के खिलाफ लडने मे समझदारी है
क्या हमे पता है हमारी कितनी तैयारी है
विजय हो या पराजय धर्म सदा अधर्म पर भारी है
हर प्रयास सफलता का अधिकारी है
पर अकर्मठता मानसिक बिमारी है
जबकि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संकट में है

Loading...