Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Oct 2019 · 1 min read

शर्त यह तुमको आँखों से पिलाना होगा

मुझे तो आपके पास लौट कर आना होगा |
तुम्हारे सिवाय मेरा न कोई ठिकाना होगा ||

भले ही कुछ कह दो,तुम ऊपरी मन से |
प्यार करती हो मुझे,मीत बनाना होगा ||

मैफिल सूनी पड़ी है,लौट कर आना होगा |
तुमको तो वह पुराना गीत सुनाना होगा ||

आऊंगा जब तुमसे मिलने के लिये मै |
प्यार से दो चपातियो को खिलाना होगा ||

पीता तो नहीं कंभी,पर तुमसे पी लूँगा,
शर्त यह है तुमको,आँखों से पिलाना होगा ||

आर के रस्तोगी
गुरुग्राम (हरियाणा)

Loading...